वज़ीराबाद: सोहना रोड, जिला रेड क्रॉस सोसायटी ने एक्सोटेल टेककॉम के साथ मिलकर रक्तदान शिविर लगाया, 30 यूनिट रक्त एकत्रित किया
सोहना रोड स्थित स्पेज प्लेटिनम टॉवर में एक्सोटेल टेककॉम प्राइवेट लिमिटेड की ओर जिला रेड क्रॉस के सहयोग से व रेड क्रॉस सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सिविल हॉस्पिटल से ब्लड बैंक की टीम ने 30 यूनिट ब्लड एकत्रित किया। और लोगो को रक्त दान को लेकर किया जागरूक।