जैतपुर के रसमोहनी बजार एवं बस्ती में दो टीम तैनात की गई थी। क्यों कि बीते कुछ दिनों से लगातार भालू बजार में आ जाता था जिसकी निगरानी के लिए वन विभाग ने रात में दो टीम लगाई थी भालू रात में अब न तो बजार में आया और न बस्ती में वन विभाग की गश्त पूरी रात चलती रही। वन विभाग ने बुधवार सुबह 9 बजे इसकी पुष्टि की है।