इटावा: Etawah में police वाले का हुआ Murder
Etawah, Etawah | Mar 2, 2024 उत्तर प्रदेश के जिला इटावा में पुलिसकर्मी की पारिवारिक विवाद के चलते उसके ही तू ने अपने नाती के साथ मिलकर धारदार हथियार से हत्या कर दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबको कब से में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बताया गया है कि मृतक सिपाही अनिल कुमार मथुरा में तनाव था वह छुट्टी लेकर शुक्रवार को अपने गांव गोपालपुर आया था जहां पारिवारिक झगड़े के चलते उसके तू ने धारदार हथियार से उसकी हत्या करके उसे मौत के घाट उतार दिया।