टुंडी: आसनडाबर कलाली मोड़ से ग्लैमर बाइक की चोरी
Tundi, Dhanbad | Nov 28, 2025 टुंडी थाना क्षेत्र के आसनडाबर कलाली मोड़ से शुक्रवार शाम करीब 6:00 बजे ग्लैमर बाइक संख्या JH10BT - 8575 की चोरी हो गई जिसकी बाद वाहन स्वामी ने काफी खोजबीन की लेकिन बाइक का पता नहीं चल पाया घटना की सूचना टुंडी पुलिस को दी गई सूचना पर घटना स्तर पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई।