बांदा के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सतन्याव गांव दिन बुधवार को पेड़ से दतून तोड़ते समय 11000 विद्युत लाइन से वृद्ध महिला को करंट लग गया है। परिजनों नें महिला को बांदा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। महिला बांदा के बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सतन्याव गांव निवासी है।