नोखा: मेनसर में पशु चराने गए युवक की डिग्गी में डूबने से हुई मौत, पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शुरू की जांच
Nokha, Bikaner | Jan 9, 2026 पशु चराने गए युवक की डिग्गी में गिरने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना जसराससर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव मैनसर में 8 जनवरी के दिन की है। इस सम्बंध में मृतक के बड़े भाई खाजुदीन पुत्र मांगूखां ने रिपोर्ट दी है। परिवादी ने बताया कि उसका 23 वर्षीय भाई फारूख 8 जनवरी के दिन को बकरी चराने के लिए गया हुआ था। जहां पर बकरी चराने के दौरान पानी की डिग्गी में गि