भोरे: भोरे मीरगंज पथ के चौड़ीकरण से उड़ रही धूल, वाहनों के आवागमन में हो रही बाधा
भोरे मिरगंज मुख्य पथ पर चल रहे सड़क का चौड़ीकरण और मजबूती करण कार्य में धीमी रफ्तार से सड़क पर धूल का गूब्बार उड़ रहा है। सड़क को मशीन से उखाड़े जाने के बाद धूल ही धूल दिख रहा है। इसके लिए पानी का छिड़काव नहीं होने से लोग धूल उड़ने से बीमार पड़ रहे हैं। राहगीरों बाइक सवारों और आसपास के रहने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है।