मोहनिया: एमपी कॉलेज के समीप फ्लिपकार्ट के ऑफिस में शटर का ताला तोड़कर ₹75,000 नगदी सहित डीभीआर की चोरी, थाने में दिया आवेदन
Mohania, Kaimur | Nov 20, 2025 मोहनिया के महाराणा प्रताप कॉलेज के समीप फ्लिपकार्ट के ऑफिस का ताला तोड़ बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा कैश काउंटर से ₹75000 नगर सहित DVR चोरी कर ली गई,गुरुवार के सुबह निखिल कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।मोहनिया थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने गुरुवार की सुबह 10:30AM पर कहा आवेदन आया है डायल 112 की टीम को भेजा गया था,जांच किया जा रहा है