सराड़ा: सराड़ा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया ईद का त्योहार
Sarada, Udaipur | Apr 11, 2024 ईद का त्योहार सराड़ा में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।रजा नगर,पलटन मोहल्ले का जुलूस कचहरी चौक से रवाना होकर केसरिया जी रोड़ बालिका छात्रावास के पास स्थित ईदगाह पहुँचा व अजहरी नगर,रिसाला मोहल्ले का जुलूस रिसाला चौक से रवाना होकर भूवारा तालाब स्थित ईदगाह पहुँचा।जहाँ पर दोनों मोहल्ले के पेश ईमाम द्वारा ईद की नमाज़ अदा कराई गई।गले मिलकर मुबारकबाद दी।