बंडा बहरोल रोड पर राधे आश्रम के पास हाल ही कराए बोर बेल से अचानक पानी उछाल लेकर निकलने लगा। प्राप्त जानकारी अनुसार राधे आश्रम के पास एक कालोनी में हाल ही में बोर बेल की खुदाई हुई थी जिसमें नार्मल तरीके से पानी निकला था लेकिन रविवार को सुबह करीब 8 बजे अचानक उछाल मार कर पानी निकलने लगा। पहले में क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है। इसका कारण ज्वलनशील