छतरपुर: कटारे का पुरवा में मवेशियों के बाड़े में लगी आग, कई मवेशी झुलसे!
छतरपुर तहसील अंतर्गत ईशानगर क्षेत्र के कटारे के पुरवा में मवेशियों को बांधने वाले बाड़े में आग लग गई घटना में कई मवेशियाँ जलकर घायल हो गई घटना 25 नवंबर को सुबह 8:00 बजे की बताई जा रही है जब अज्ञात कारणों चलते अचानक से बाड़े में आग लग गई मवेशियों के मालिक राज बहादुर पटेल एवं उनके परिजनों ने मिलकर आग पर काबू पाया घटना में तीन भैंस जलकर घायल हो गई