कैथल: हुदा सेक्टर 19 से एक लड़की घर से बिना बताए हुई लापता थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज
हुदा सेक्टर 19 से एक साढ़े 16 वर्षीय लड़की घर से बिना बताए कहीं चली गई और उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी परिजनों ने बहुत तलाश की कहीं भी पता नहीं लगा यह घटना 8 अप्रैल की है पिता की शिकायत पर थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया है।