बालाघाट: यूके के फिन और विल ने बालाघाट में राचेल की स्मृति में खेला चैरिटी मैच, खिलाड़ियों को दिया खेल-सामान
यूनाइटेड किंगडम से आए फिन और विल ने रविवार को सुबह करीब 9 बजे एस्ट्रोटर्फ मैदान पर स्थानीय खिलाड़ियों के साथ राचेल की स्मृति में चैरिटी मैच खेला। फिन ने बालक टीम और विल ने बालिका टीम के साथ खेलते हुए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। मैच के बाद खिलाड़ियों को हॉकी स्टिक व खेल सामग्री भेंट की गई। कार्यक्रम में हॉकी मध्यप्रदेश के उपाध्यक्ष सहित अन्य मौजूद रहे।