तालबेहट: तालबेहट क्षेत्र में युवक के अपहरण के मामले में तालबेहट सीओ ने मीडिया को दी जानकारी
तालबेहट क्षेत्र मे सोमवार की शाम करीब पॉंच बजे कार सवारों द्वारा एक युवक के अपहरण की अफब्हा सोशल मीडिया पर फैलाई गई। उक्त मामले का तालबेहट कोतवाली पुलिस के द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया। अपहरण की फैली सूचना के घटनाक्रम मे तालबेहट सीओ अभय नारायण राय मीडिया को सोमवार शॉंम करीब 6 बजे जानकारी देकर अवगत कराया।