बालोद: वृक्षारोपण का रिकॉर्ड, लेकिन कटाई का विरोधाभास — बालोद में हरियाली पर उठे सवाल
Balod, Balod | Jan 11, 2026 छत्तीसगढ़ के बालोद जिले ने बीते एक वर्ष में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। जिला कलेक्टर के नेतृत्व में चले व्यापक वृक्षारोपण अभियानों ने समाज के हर वर्ग को प्रकृति से जोड़ा। स्कूलों, सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों की भागीदारी से जिले में वृक्षारोपण का नया कीर्तिमान स्थापित हुआ, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान भी मिला। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की भावना से भी जुड़ी रही, जिसका उद्देश्य केवल पौधे लगाना नहीं, बल्कि उन्हें सहेजना और भावनात्मक रूप से संरक्षण से जोड़ना है।