हरदोई: बेहटा गोकुल निवासी 8 माह की गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत, मायके पक्ष ने जताया संदेह
Hardoi, Hardoi | Nov 24, 2025 बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के बेहटा गोकुल निवासी एक 8 माह की गर्भवती महिला की इलाज के दौरान लखनऊ के प्राइवेट अस्पताल में 23 नवंबर की शाम मौत हो गई।परिजन शव गांव ले आए औऱ पुलिस को सूचना दी गई।मृतका के पिता ने घटना के हालात पर संदेह जताया है।शाहजहांपुर जनपद के कांठ थाना क्षेत्र के कोरिया निवासी बृजेंद्र ने अपनी पुत्री मुनक्का देवी की शादी कल्याण के साथ की थी।