शुक्रवार को बार एसोसिएशन कैराना की वार्षिक कार्यकारिणी के गठन के लिए एल्डर कमेटी की देखरेख में मतदान हुआ। शाम करीब साढ़े सात बजे एल्डर कमेटी ने मतगणना के पश्चात परिणाम घोषित किए। अध्यक्ष पद पर ईशपाल सिंह ने जीत दर्ज की। उन्होंने 223 मत प्राप्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी शैलेंद्र चौधरी को 45 मतों के अंतर से हराया, जिन्हें 178 मत मिले।