स्ट्रीट डॉग्स के लिए नगर के युवकों ने उठाई आवाज़,युवा नेता अनुराग ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जनता से की है भावुक अपील। बुधवार को स्ट्रीट डॉग्स की वेक्सिनेशन के लिए गदरपुर गदरपुर क्षेत्र के युवा आगे आए। और प्रशासन से भी लगाई गुहार और गदरपुर की जनता से भी की मांग सहयोग। इस विषय को लेकर एक लेटर ईओ को दिया गया था। लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।