चलकुशा प्रखंड क्षेत्र के मनैया पंचायत के जुडरवापखरा टोला में बालेश्वर सिंह का मिटी का मकान जर्जर होने से बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। वही इस संबंध में स्थानीय पंचायत समिति सदस्य ने बालेश्वर सिंह के घर आज गुरुवार दोपहर3:00 बजे पहुंचे और जायजा लिया। तथा प्रशासन से इसे आवास देने की बात कही।