हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ सदर पुलिस की ओर से दो युवकों से 17.65 ग्राम #हेरोइन चिट्टा नशा बरामदगी का मामला आरोपियों का मंजूर पीसी रिमांड
हनुमानगढ़ सदर थाना पुलिस की ओर से दो युवकों से 17.65 ग्राम हेरोइन चिट्टा नशा बरामदगी के मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों का पुलिस ने कोर्ट से पीसी रिमांड मंजूर करवाया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ हनुमानगढ़ सदर थाना में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। सदर पुलिस दोनों आरोपियो के जरिए चिट्टा नशा के मुख्य सप्लायर तक पहुंचने के प्रयास कर रही है।