चन्द्रपुरा: डीवीसी इंटकवेल स्थित दामोदर नदी में राष्ट्रीय नाई महासभा संघ द्वारा मिलन समारोह आयोजित
राष्ट्रीय नाई महासभा संघ की ओर से मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम डीवीसी इंटकवेल स्थित दामोदर नदी में शनिवार को 1 बजे से लेक 6 बजे तक आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष भगतु हजाम एवं संचालन प्रखंड कोषाध्यक्ष निलकंठ शर्मा ने किया। भगतु हजाम ने कहा कि नाई समाज की ओर से आज मिलन समारोह रखा गया है। इसमें एक दूसरे से मिलने का मौका भी मिलता है।