महान समाज सुधारक, संत शिरोमणि गुरु घासीदास की जयंती के पावन अवसर पर नारायणपुर में सतनामी समाज द्वारा भव्य और अनुशासित शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर का वातावरण भक्ति, उल्लास और सामाजिक समरसता से सराबोर नजर आया। गुरुवार को नारायणपुर हाई स्कूल मैदान स्थित सतनामी समाज भवन से प्रारंभ हुई शोभायात्रा भवन में पहुंच कर सम्पन्न हुई है।