शनिवार के सांय करीब 4:00 मिली जानकारी के मुताबिक हरेवली नगीना मार्ग पर गांव इनायतपुर के जंगल में किसान बाबू पाल के खेत में रसैल वाइपर प्रजाति का सर्प दिखाई दिया।किसान ने हिम्मत दिखाते हो उसका रेस्क्यू करते हुए उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया ।रसैल वाइपर जहरीली प्रजाति का सर्प बताया जाता है।