लालगंज थानाक्षेत्र के कस्बे स्थित,बैसवारा टूर एंड ट्रैवल्स के संचालक पर,विदेश भेजने के नाम पर सैकड़ो लोगों से,करोड़ों रुपए की ठगी किए जाने का आरोप लगाते हुए,पीड़ितों ने शनिवार को,एसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत किया है।और पैसा दिलाए जाने की मांग की गई है।तथा सभी पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।पीड़ितों ने बताया कि करीब,100 लोगों से की गई करोड़ों की ठगी।