हायाघाट: हायाघाट बाजार में लगा लंबा जाम, लोग परेशान, आने-जाने वालों को हुई दिक्कतें
दरभंगा जिला के हायाघाट थाना क्षेत्र के हायाघाट बाजार में रोज की तरह आज भी काफी जम दिखा जो कि घंटे से गाड़ियां की कतार लगी रही सोचिए यदि कभी इसमें एंबुलेंस या कोई भी इमरजेंसी गाड़ी एग्जाम का सामना कर तो क्या स्थिति उत्पन्न हो सकती है