बलिया: नगरा थाना पुलिस ने गेहूं गबन के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए शनिवार को दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से 67 कुंतल गेहूं बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब 1 लाख 80 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने 100 बोरियों में भरा गेहूं और तीन एंड्रॉयड मोबाइल भी जब्त किए हैं। पुलिस ने शनिवार को 3 बजे इसकी जानकारी देते हुए बताया।