शाजापुर: दिल्ली टीम ने रिंगनीखेड़ा और महूपुरा स्कूल की FLN कक्षाओं का किया निरीक्षण, बच्चों ने दिए सटीक उत्तर
शाजापुर विकासखंड के जनशिक्षा केंद्र लाहोरी के अंतर्गत आने वाले प्रावि रिंगनीखेड़ा व जनशिक्षा केंद्र एमएलबी शाजापुर के अंतर्गत एकीकृत मावि महपुरा में शुक्रवार को दिल्ली से आई टीम ने एफएलएन कक्षाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान बच्चों ने कहानियां पढ़ी और पूछे गए प्रश्नों के सटीक उत्तर दिए। गुणवत्तापूर्ण शिक्षण कार्य, बच्चों की दक्षता व उनकी भागीदारी की सराहना की