टिहरी: हेंवल नदी ने तिमलीसेरा-खाड़ी में मचाई तबाही, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने लिया जायजा, कहा- सरकार नहीं दे रही ध्यान
हेंवल नदी ने तिमली सेराखाड़ी क्षेत्र में मचाई भीषण तबाही का जायजा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश राणा सहित अन्य कांग्रेसियों ने मौके पर पहुंचकर, नदी के द्वारा कई घरों को तबाह होने का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सवाल खड़े की की नदी ने कई मकान अपने आगोश में लिए हैं और कई को खतरा उत्पन्न हो गया है। लेकिन सरकार है कि आपदा पीड़ितों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।