पाटन: प्रज्ञा धाम के पास सड़क हादसे में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, कटंगी पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक ज़ब्त किया
कटंगी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने मंगलवार शाम 5:00 बजे बताया की थूहा पड़रिया का रहने वाला उत्तम सिंह लोधी कटंगी किसी काम से आया था जब कटंगी से वापस आ रहा था तभी प्रज्ञा धाम के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल चल दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। ट्रक राजस्थान का बताया जा रहा है ट्रक को जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।