रायपुर कस्बे में बरड़ी के बालाजी मंदिर पर श्री मानस मण्डल के तत्वधाधान में चल रही अखंड रामायण पाठ के 16 वर्ष पूर्ण होने पर शनिवार को प्रातः दस (10:00) से रामायण मातेश्वरी की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इससे पूर्व प्रातःकाल मंदिर पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इसके बाद बाद बैंडबाजे व ढोल के साथ शोभायात्रा शुरू हुई।