गभाना क्षेत्र के गांव कौमला में मंगलवार देर रात आग की बड़ी घटना सामने आई है। अज्ञात कारणों से किसान के खेत में रखे धान के पुआल और भूसे की बुर्जी में आग लग गई, जिससे हजारों रुपये का नुकसान हो गया। पीड़ित किसान रोहन सिंह के अनुसार, उन्होंने पशुओं के चारे के लिए खेत में भूसा और करीब दस बीघा धान का पुआल संग्रहित कर रखा था।