महेश्वर: कार्तिक पूर्णिमा पर 1100 श्रद्धालुओं ने की काकड़ा आरती, 25 हजार ने किया दीपदान
महेश्वर - कार्तिक पूर्णिमा पर मां रेवा आरती समिति, मां नर्मदा भक्त मंडल व पंढरीनाथ मंदिर सेवा समिति ने नर्मदा मंदिर स्थित मुख्य घाट पर आरती, पूजन व दीपदान का आयोजन किया। 1100 श्रद्धालुओं ने काकड़ा आरती की।