छौड़ाही: एकंबा पंचायत में एक सप्ताह में तीन लोगों की मौत से पसरा सन्नाटा
बुधवार की शाम लगभग 5 बजे के करीब एकंबा पंचायत में एक सप्ताह के अंदर तीन लोगों की हुई मौत परिवार में पसरा हुआ सन्नाटा। जिसको लेकर के शेखाटोला गांव के दो युवती एवं एक युवक की मौत के एक सप्ताह के अंदर हो जाने से गांव के लोग शोक में है।एक युवक एवं एक युवति की मौत दुर्घटना में हो गई जबकि एक महिला सिपाही की मौत अत्यधिक कार्यभार के बाद तबियत बिगड़ जाने से हो हो गई।