पतरातू: भदानीनगर मतकमा चौक पर सरहुल पर्व के अवसर पर भाजपा मंडल ने किया शरबत, पानी, गुड़ और चने का वितरण
भदानीनगर मतकमा चौक पर सरहुल पर्व के अवसर पर भाजपा भदानीनगर मंडल के सौजन्य से शरबत पानी गुड़ चना का वितरण किया गया। भुरकुंडा में आयोजित सरहुल मिलन समारोह को लेकर ग्रामीण क्षेत्र से निकलनेवाली झांकियों में शामिल सभी लोगों को चना-गुड़ और पानी दिया गया। अवसर पर मुख्य रूप से बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी और भदानीनगर ओपी प्रभारी ब्रह्मव्रत कुमार ने भी वितरण किया