कटंगी: पवार सदन में पेंशनर्स स्नेह सम्मेलन आयोजित, वयोवृद्ध पेंशनर्स हुए सम्मानित
नगर के कतरकना रोड स्थित पवार सदन में पेंशनर्स स्नेह सम्मेलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में तमाम सरकारी विभागों से सेवानिवृत हुए कर्मचारियों ने शिरकत की। सम्मेलन में 80 वर्ष से अधिक की आयु वाले पेंशनर्स को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। में पेंशनर्स ने यहां अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए।