जयनगर: महागठबंधन: राजद, भाकपा माले समेत अन्य दलों के कार्यकर्ताओं के बीच बैठक
ब्रजकिशोर यादव के मौजूदगी में समिक्षा बैठक सुरेका स्तिथि भवन जयनगर में आयोजित की गई। बैठक में चुनाव परिणाम कि समिक्षा के साथ साथ खजौली विधानसभा मे महागठबंधन के सभी दलों कि मजबूती करने, जन मुद्दो को समाधान करने और मोदी-नितीश सरकार के जनविरोधी नीतियों और वोट चोरी के खिलाफ मजबूत आंदोलन चलाने कि निर्णय लिया गया।