तिंवरी: गगाड़ी स्थित राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल में गिरने से वृद्ध की मौत, पानी पीते समय पैर फिसलने से हुआ हादसा
गगाड़ी स्थित राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल में पानी पीते समय फिसलकर गिरने से एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से ग्रामीणों में अफसोस का माहौल रहा। जानकारी के अनुसार गगाड़ी निवासी 65 वर्षीय मोहनराम भील कैनाल के किनारे पानी पीने गया था। इसी दौरान अचानक पैर फिसल गया और वह संतुलन खोकर सीधे कैनाल में जा गिरा। कुछ ही क्षणों में गहरे पानी की तेज धारा में डूब गया।