रविवार शाम कुरावली क्षेत्र के मोहल्ला कुंवरपुर में एक मकान में गैस सिलेंडर लीक होने से अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही कोबरा पुलिस के जवानों ने साहसिकता दिखाते हुए समय रहते आग पर काबू पा लिया और एक बड़ी दुर्घटना टल गई। घटना जगदीश शरण पुत्र नाथू सिंह के मकान में घटी।