धर्म और आस्था की नगरी माघ मेले में साधु-संतों का जमावड़ा लगा है. मेले में तरह तरह के रंग है वही अगर इस समय बात करे तो कल्पवास चल रहा है जहाँ एक ओर कल्पवासी अपनी दिनचर्या में लीन है वही अगर यहाँ कल्पवासियों के साथ रह रहे लोगो मे उत्साह देखने को मिल रहा है वो चाहे वृद्ध को या युवा सब इस संगम की रेती पर आकर सनातम मय हो गये है प्रयागराज की पावन धरती पर माघ मेले