महेश्वर: निमाड़ उत्सव के समापन पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन हुआ, बड़ी संख्या में श्रोता पहुंचे
महेश्वर निमाड़ उत्सव के तीन दिनी महोत्सव मे नृत्य एवं काव्य की निशा के बीच आयोजन का समापन हुआ । सर्व प्रथम गोरी देशमुख एवं साथियो द्वारा नर्मदा अष्टम एवं श्री कृष्ण की लीलाओ पर नृत्य किया खंडवा की अनुजा जोशी द्वारा गणगौर नृत्य की प्रस्तुति दी ।