कालका: सूरजपुर की महादेव कॉलोनी में 5 महीने से बंद नाला खुला, नगर परिषद कालका पिंजौर की टीम ने किया समाधान
नगर परिषद कालका पिंजौर एरिया के अंतर्गत वार्ड 18 में महादेव कॉलोनी सूरजपुर की सबसे बड़ी समस्या का आखिरकार समाधान हो ही गया जिसके बाद लोगों ने नगर परिषद विभाग और कर्मचारियों का धन्यवाद और आभार प्रकट किया। वार्ड 18 की महादेव कॉलोनी सूरजपुर में पिछले 5 महीनों से नाले नालियों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा था और जिससे महादेव कॉलोनी, गढ़वाल कॉलोनी के अलावा अन्य कॉलोनिय