मधुपुर: मधुपुर अंचल कार्यालय में केसीसी ऋण के लिए विशेष शिविर का आयोजन
मधुपुर अंचल कार्यालय परिसर में कृषि विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) ऋण हेतु आवेदन प्राप्त करने को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य क्षेत्र के अधिक से अधिक किसानों को केसीसी योजना से जोड़कर उन्हें समय पर कृषि ऋण की सुविधा उपलब्ध कराना था। शिविर में कृषि विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे और किसानों को योजना की जानकारी दी।