खटकर चौराहे के पास दो बाइकों भिड़ंत. दो घायल आज दिन मंगलवार 6 जनवरी को छपारा थाना अंतर्गत खटकर चौराहे के पास दो बाईकों में सीधे भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक में सवार दो लोग घायल हो गए जिन्हें मौके से डायल 112 और 108 एंबुलेंस की मदद से छपारा अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है. जहां घायलों का इलाज जारी है. घटना की जांच में छपारा पुलिस जुटी है.