खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत जिले के 149 उपार्जन केंद्रों और 70 सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। जिला खाद्य अधिकारी के अनुसार बुधवार शाम 5 बजे तक कुल 14 लाख 60 हजार 395 क्विंटल धान की खरीदी पूरी हो चुकी है, जिसमें मोटा, पतला एवं सरना वैरायटी का धान शामिल है।