ज़मानिया: नई बाजार देवैथा मोड़ के पास पुलिया से टकराकर नहर में गिरी कार, हादसे में अधिवक्ता की मां की हुई मौत, तीन लोग घायल
जमानियां स्टेशन बाजार क्षेत्र के नईबाजार देवैथा मोड़ के पास मंगलवार की रात करीब पौने ग्यारह बजे एक अनियंत्रित कार नहर पुलिया से टकरा कर नहर में गिर गई। जिससे कार में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक 65 वर्षीय महिला की दिलदारनगर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।