उन्नाव-लालगंज हाईवे पर रात करीब दस बजे लालगंज से कानपुर जा रही रोडवेज बस बीघापुर थाना क्षेत्र में दादामऊ गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। यात्रियों के अनुसार कोहरे में सड़क किनारे रखे कंक्रीट बोल्डर नजर न आने के कारण बस उसमें टकराई और सड़क किनारे खंती में जाकर पलट गई है। बताया जा रहा है कि चालक बस से कूद गया। बस में सवार 17 यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।