कालापीपल के पूर्व विधायक व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कुणाल चौधरी ने मध्यप्रदेश की डॉ मोहन यादव की सरकार पर निशाना साधा ।पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि जनता सवाल पूछ रही है, मंत्री जवाबों से भाग रहे हैं। कर्ज़, पेंशन, लाड़ली बहनों का वादा सब हवा।किसान लाइन में खड़े हैं,और मंत्री दफ्तर में बंद।इसके साथ ही कहा कि कुर्सी नहीं ज़मीन पर उतरना से भला होगा।