चौपाल: वैशाख मास की साजी के अवसर पर बिजट महाराज मंदिर सरांह में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लिया देवता का आशीर्वाद
Chaupal, Shimla | Apr 13, 2024 वैशाख मास की साजी के अवसर पर चौपाल उपमंडल की ग्राम पंचायत सरांह स्थित बिजट महाराज के मंदिर में श्रद्धालुओं की धूम रही। वैशाख मास की शुरुआत मेले और त्यौहार का प्रतीक है। यहां सुबह ये ही लोगों की भीड़ उमड़ी और लोगों ने कतारों में खड़े होकर अपने आराध्य देवता का आशीर्वाद लिया।