बैतूल जिले से इस वक्त एक गंभीर सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है।घटना बैतूल के आमला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दीपामंडाई के पास की है, जहां एक अज्ञात जीप ने नाबालिग बाइक सवार को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई। जानकारी के अनुसार, दीवपिपरीया निवासी 14 वर्षीय राजेन्द्र सरयाम, पिता बबलू सरयाम, बाइक से दीवपिपरीया से जमुनिया की ओर जा रहा था।