लखीमपुर: खुले दुधवा नेशनल पार्क के द्वार, बाघ-गैंडा और भवानी-मस्ककली बने सैलानियों के आकर्षण का केंद्र, पहले दिन रही फ्री सफारी
लखीमपुर खीरी जिले में सर्दियों की दस्तक के साथ ही विश्व प्रसिद्ध दुधवा नेशनल पार्क आज शनिवार, 1 नवंबर से पर्यटकों के लिए फिर से खुल गया है। हरियाली और जंगली खूबसूरती के बीच पहले ही दिन सैकड़ों सैलानियों का हुजूम उमड़ा। निःशुल्क जंगल सफारी ने रोमांच को दोगुना कर दिया—सिर्फ दो घंटे में 100 से ज्यादा लोगों ने दुधवा की वादियों का लुत्फ उठाया।